Rajasthan Weather: मरुधरा में उमड़ते घुमड़ते आए बादल, जैसे सोने की रेत पर चांदी बिछा दी हो किसी ने
Jun 21, 2024, 10:26 AM IST
Rajasthan Weather Update news: राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद अब राहत का दौर देखने को मिल रहा है, काड़के की धूप के बाद अब मरुधरा के आसमान में काले घने बादलों का डेरा देखने को मिल रहा है, इतना सुहाना मौसम देख लोग खुशी के मारे झूम उठे हैं, देखें वीडियो