Rajasthan Weather: बारिश ने खोली नगर परिषद की खुली पोल, प्रशासन के वादे रह गए धरे के धरे
Jul 27, 2024, 08:48 AM IST
Rajasthan Weather update: चित्तौड़गढ़ जिले में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है वहीं इस सीजन में जिले की सबसे भारी वर्षा है, तेज हवा के साथ भारी बारिश के जोर से कई जगह पेड़ व पोल भी गिर गए, बारिश से खुल गई ड्रेनेज सिस्टम की पोल, प्रशासन के वादे रह गए धरे के धरे watch video