क्या करें? बारिश में प्रशासन कर रहा घूमने की अपील तो, CM कर रहें घर पर सुरक्षित रहो
Aug 14, 2024, 16:27 PM IST
Rajasthan Weather latest Update: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें, वहीं दूसरी तरफ IAS नीरज के पवन का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, इस वीडियो में IAS नीरज के पवन को मानसून के मौसम में झरनों का लुफ्त उठाते हुए देख सकते हैं साथ ही जनता को घूमने का आमत्रंण देते हुए भी सुन सकते हैं, हालांकि IAS नीरज के पवन का ये वीडियो कितना पुराना है इसकी पुष्टी ZEE Media नहीं करता, देखें वीडियो वायरल वीडियो में नीरज के पवन अपने दोस्त के साथ बाइक पर वादियों का आनंद उठाते हुए लोगों को झरने पर घूमने का आमंत्रण दे रहे हैं हालांकि वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलेगा कि वह सिंहपुर के झरने पर पहुंचे हैं. सिंहपुर का झरना मध्य प्रदेश में मौजूद है. हालांकि सवाल इस बात पर उठ रह हैं कि जब जिम्मेदार और इतने बड़े पद पर आसीन शख्स ही लोगों को बारिश के सीजन में इस तरह से लोगों को झरना घूमने का आमंत्रण देंगे तो हादसों को कैसे रोका जाएगा? युवाओं से क्या उम्मीद की जाएगी? नीरज के पवन अपने इस वीडियो के लिए इंटरनेट पर चर्चा में आ गए हैं