Rajasthan Weather: टोंक के बांध के पास वाटर फॉल में युवा लगा रहे गोते, पड़ सकती है मौज-मस्ती भारी!
Jul 17, 2023, 15:40 PM IST
Rajasthan Weather: टोंक जिले के दूसरे पर्यटन स्थल धुवांकला स्थित मोतीसागर बांध लबालब होने पर हर रोज आ रहे हजारों सैलानियों में से युवा सैलानी गहराई वाले जल-भराव और चादर के वाटर फॉल स्थित बहाव क्षेत्र में उंचाई से गोते लगा अपना जीवन संकट में डाल रहे है. लेकिन प्रशासन ध्यान नही दे रहा. ऐसे में कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. दूर दराज से आए युवा भी बेपरवाह होकर मस्ती कर रहे हैं. जब युवाओं से बात करने की कोशिश की तो युवाओं ने कहा कि ऐसे हादसों होते रहते है, अपनी जान पर खेल कर पानी मे उतरते हैं.