Rajasthan Wedding : राजस्थान में शादी के लिए बना स्कॉटलैंड का किला, रेगिस्तान में बसा शहर
Jan 29, 2023, 14:20 PM IST
Rajasthan Wedding : राजस्थान में शादियां करने लोग दूर - दूर से आते हैं , कोई अपनी शादी भव्य तरीके से करना चाहता है तो राजस्थान जाता है, यहां करोड़ों रुपए की बॉलीवुड सेलिब्रिटी की शादी होती है लेकिन बाड़मेर में ऐसी शाही शादी होने वाली है, जिसके चर्चे दुनियाभार में हो रहे हैं .... जहां रेगिस्तान में स्कॉटलैंड का किला बनाया गया है