Rajasthan News: एशिया के सबसे स्वच्छ गांव से सीख लेगा राजस्थान, देखें वीडियो
Feb 19, 2024, 13:00 PM IST
Rajasthan News: एशिया के सबसे स्वच्छ गांव ( Asia cleanest villages ) से राजस्थान सीख ( Rajasthan learn ) लेगा. मेघालय का मावलिन्नोंग गांव ( Mawlynnong Village ) की योजना राजस्थान में लागू होगी. प्रदेश में मावलिन्नोंग में नो प्लास्टिक, नो स्मोकिंग ( No smoking ) का नियम लागू है. जो गांव की सफाई में शामिल नहीं होता उसे खाना नहीं मिलता है. शिलांग ( Shillong ) से 90 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा ( India-Bangladesh border ) से सटा गांव है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-