शराब होनी चाहिए बंद! ठेठ राजस्थानी छोरी ने अंग्रेजी में कही ऐसी बात की बिहार में होने लगी चर्चा
Dec 19, 2023, 16:48 PM IST
Viral video: शराब के नशे ने ना जाने कितने घर बर्बाद किए हैं, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर ठेठ राजस्थानी छोरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थानी लड़की को अंग्रेजी में ये बताते सुना जा सकता है की शराब पीने के बाद उसका पति क्या करता है और क्यों शराब बंद होनी चाहिए, देंखे ये वीडियो