Rajasthani holi : राजस्थानी वेशभूषा में गैर खेलते है गेरिये , अद्भुत नज़ारा देख नज़रें नहीं हटा पाएंगे
Mon, 06 Mar 2023-3:00 pm,
Rajasthani holi : अपने अनूठे अतिथि सत्कार व मेहमानजवाजी के नाम से जाना जाने वाला सरहदी जैसलमेर जहां आज भी लोक परंपराएं जीवित हैं, आज के भागदौड़ भरे दौर में जहाँ सभी व्यस्त है और लोक संस्कृति को सजोने वाली परंपराएं लुप्त होती जा रही है वहीं सरहदी जिले जैसलमेर के वाशिंदे अपनी परम्पराओ को सजोए हुआ है , यहां ग्रामीण बड़े ही शौक से होली पर गैर खेलते हैं, राजस्थानी वेशभूषा में धोती-कुर्ता व साफा पहने हाथों में डांडिया लिए एक ही ताल पर ये राजस्थानी झूमते नजर आते हैं, और इस गैर की एक खास बात यह है कि यह पुरुषों द्वारा ही किया जाता है इसमें महिलाएं सम्मिलित नहीं होती