मोरया किसका बोलेगा? राजेंद्र राठौड़ ने गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर किया तीखा पलटवार
Apr 22, 2024, 20:47 PM IST
Tonk News: पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान "मोरया" बोलेगा के बयान पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड का बड़ा पलटवार. कहा ऐसे लोग जो सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास होकर ट्रेनिंग कर रहे थे. उनके चहरे से नकाब खींचने का काम मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने किया है. SIT की जाँच आगे बड़ रही है. मोरया किसका बोलेगा यह तो समय बताएगा. कोई बचेगा नहीं बड़े से बड़ा किरदार. जिन लोगों ने कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल कर पेपर बेचे और नौ जवानों के अरमानो को तोड़ा. धीरे-धीरे सारे गिरफ्त में आएंगे. देखिए वीडियो-