Jalore मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो छह विधायक दे देंगे त्याग पत्र!
Aug 17, 2022, 19:19 PM IST
जालोर (Jalore) दलित छात्र हत्या मामले में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) का बयान सामने आया है. गुढ़ा ने कहा है इंद्र मेघवाल (Inder meghwal) की हत्या की निंदा की जानी चाहिए. दोषियों को गिरफ्तार किया उसको लेकर सरकार का धन्यवाद है लेकिन इंद्र को न्याय मिलना चाहिए. अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम बसपा से आए छह विधायक त्यागपत्र दे देंगे.