ERCP मामले पर बोले राजेंद्र सिंह राठौड़-सीएम चार साल से बजा रहे हैं झुंझुना
Feb 23, 2023, 23:40 PM IST
Rajendra Singh Rathore Reply to Ashok Gehlot : उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि ERCP को लेकर मुख्यमंत्री लगातार चार साल से झुंझुना बजा रहे हैं. सर्वदलीय बैठक हुई थी, उसमें मैंने ही प्रस्ताव दिया था कि 13 जिलों के लोगों को आप वास्तव में सिंचाई और पेयजल का पानी देने की बात करते हैं तो एक हाई पावर तकनीकी कमेटी को सीडब्ल्यूसी में भेज दें. इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान विधानसभा में एक दिन ईआरसीपी पर पूरा दिन बहस कर लें.