Rajnath Jodhpur Daura : वायुसेना को मिला लाइट कॉम्बैक्ट हेलिकॉप्टर, LCH के लिए हुई सर्व-धर्म पूजा
Oct 03, 2022, 15:39 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे. राजनाथ सिंह जोधपुर एयरबेस पहुंच कर LCH के बारे में जानकारी दी. एयरबेस पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में शामिल हो रहे हैं.