Rajsamand News: थम गया पूरा बाजार, जब एक दूसरे से `बाली और रावण` की तरह लड़ने लगे दो सांड!
Mar 09, 2024, 18:35 PM IST
Rajsamand News: राजसमंद कांकरोली में दो सांडो की बीच बाजार में जबरदस्त लड़ाई हुई. चौपाटी के भरे बाजार में काफी देर तक दोनो सांड लड़ते रहे. सांडो की लड़ाई में कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा. ऐसे में दुकानदारों ने पानी डालकर दोनो सांडो की लड़ाई को छुड़वाया. इससे पूर्व भी कांकरोली बस स्टैंड पर कुछ दिन पूर्व दो सांडों की लड़ाई हुई थी. देखिए वीडियो-