Viral Video: घर में घुसा 07 फीट लंबा कोबरा, फैली दहशत!
Sep 15, 2024, 12:07 PM IST
King Cobra Viral Video: राजसमंद के मुंडोल में स्थित प्रेम पालीवाल के घर में बाड़े में अचानक एक सांप आ जाने से परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई, ऐसे में परिवार के सदस्यों ने सांप आने की सूचना वन्य जीव प्रेमी किशन कुमावत को दी,सूचना मिलने पर वन्य जीव प्रेमी कुमावत मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया, सांप कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया, देखें वीडियो