Rajsamand News : राजसमंद में 5 वर्षीय बच्ची को किया दस्तयाब, एक व्यक्ति को किया डिटेन
Feb 20, 2023, 13:40 PM IST
Rajsamand News : राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में 5 वर्षीय बच्ची के अचानक घर से गायब हो जाने के मामले ने राजसमंद पुलिस के हाथ पैर फुला दिए. बच्ची के गायब होने को लेकर परिजनों और गांव के लोगों में जबरदस्त को आक्रोश देखा गया. वहीं पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब किया उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेल किया है जिससे पूछताछ जारी है. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए थे. मामले को लेकर एसपी जोशी ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया है, मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया है जिससे पूछताछ जारी है.