Rajsamand News: चंद्रभागा नदी का एनीकट बना पिकनिक स्पॉट, 20 मौतों के बाद भी नहीं मान रहे लोग
Fri, 14 Jul 2023-10:35 pm,
Rajsamand News: बिपरजाय और मानसून के बारिश से राजसमंद जिले के नदी नाले उफान पर है. बता दें कि राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा पूर्व में लोगों से दो बार अपील की जा चुकी है कि अभी इन दिनों नदी, तालाब, नाड़ी व एनिकट से दूर रहें. लेकिन राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के चंद्रभागा नदी पर बने एनिकट पर देखें तो लोग अपने बच्चों के साथ एनीकट पर नहाने को पहुंचे है जो खतरे से खाली नहीं है बता दें कि जिलेभर में अभी तक एनीकटों, तालाब और नदियों में डूबने से अभी तक करीब 20 से ज्यादा लोगों ने जान गवाई है. ऐसे में प्रशासन लगाता अपील कर रहा है कि नदी नालों से दूर रहें देखिए वीडियो -