Rajsamand News: परंपरानुसार निकली बादशाह की सवारी, `बादशाह` ने दाढ़ी से साफ की श्रीनाथजी मंदिर की सीढ़ियां
Rajsamand News: नाथद्वारा में हर साल की तरह परंपरानुसार धुलंडी पर देर शाम बादशाह की सवारी निकाली गई. जो श्रीनाथजी मंदिर पहुंची जहां बादशाह ने अपनी दाढ़ी से मंदिर की सीढ़ियों पर पड़ी गुलाल को साफ किया. सवारी गुर्जरपुरा से बड़ा बाज़ार होते हुए मंदिर परिक्रमा कर श्रीनाथजी के मंदिर पंहुची. जहां बादशाह ने अपनी दाढ़ी से सूरजपोल की नवधाभक्ति के भाव से बनी नौ सीढियों को साफ किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-