Rajsamand News : राजसमंद में डंपर ने एक्टिवा सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, हुई मौके पर मौत
Mar 27, 2023, 11:04 AM IST
Rajsamand News : राजसमंद में भीम थाना इलाके के बरार एनएच महादेव मंदिर के पास डम्पर ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान एक्टिवा को काफी दूर तक डम्पर घसीटता हुआ ले गया. हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों की सूचना पर भीम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह आए दिन हादसे हो रहे हैं. हाईवे पर निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी से लोगों में आक्रोश है.