Rajsamand News: राठासेण माता मंदिर में मनाया गया फागोत्सव, शहरवासियों ने खेली गैर
Apr 20, 2024, 20:17 PM IST
Rajsamand News: राजसमंद के कांकरोली बस स्टेंड पर स्थित राठासेण माता मंदिर परिसर में फागोत्सव का आयोजन किया गया. तो वहीं इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा गैर भी खेला गया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्षे भी राठासेण माता मंदिर में फागोत्सव को लेकर गैर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि गैर नृत्य में शहर सहित आसपास के लोग गैर खेलने आते हैं. माता को गुगरी एवं पकोड़े का भोग लगाया गया. देखिए वीडियो-