Rajsamand News: चांदी के बेवाण में बैठकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान जयसिंह श्यामजी
Mar 31, 2024, 16:33 PM IST
Rajsamand News: आमेट के आराध्य देव भगवान श्री जयसिंह श्यामजी का फागोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बता दें कि रंगपंचमी फागोत्सव के तहत शनिवार को पुजारी हितेंद्र शर्मा के द्वारा मंगला आरती, बाल भोग,आरती के बाद केशरिया भात का भोग लगाया गया. तो वहीं इसके पश्चात भगवान जयसिंह श्याम जी के बाल स्वरूप को चांदी के बेवाण में बैठाकर निज मन्दिर लाया गया. जहां पर महाआरती के बाद भांग का भोग ,पन्चामृत के भोग लगा. देखिए वीडियो-