Rajsamand News: खेत पर गए युवक पर पेंथर ने किया हमला, गांव में डर का माहौल
Dec 26, 2023, 16:51 PM IST
Rajsamand News: राजसमंद में खेत पर गए युवक पर पेंथर ने हमला कर दिया. युवक के मुंह व शरीर पर चोट के निशान है. हमले के बाद पैंथर जंगल के रास्ते होते हुए भागा, परिवारजन ने घायल युवक को केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर राजसमंद रेफर किया गया. आए दिन पैंथर के गांव में हो रहे हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है. मामला राजसमंद के कुंभलगढ़ के कणुजा पंचायत का है. देखिए वीडियो-