Rajsamand News: खेत में लगे तार में फंसा पैंथर, वन विभाग की टीम ने को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

अमन सिंह Jan 27, 2024, 16:15 PM IST

Rajsamand Panther News: राजसमंद ( Rajsamand ) के नाथद्वारा क्षेत्र ( Nathdwara area ) के नमाना पंचायत की नैनपुरिया गांव ( Nainpuriya village ) में एक खेत में पैंथर तार में फंस गया. जिस पर खेत पर पहुंचे किसान व गांव के लोगों ने राजसमंद वन विभाग ( Rajsamand Forest Department ) को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ( Forest department team reached spot ) और देखा कि पैंथर एक बाड़े में तार के अंदर फंसा हुआ है. टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश ( Tranquilize panther and render him unconscious ) किया. फिर पिंजरे में कैद करके थोड़ी देर बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link