Rajsamand News: होलाष्टक के साथ परवान पर फागुन पर्व, प्रभु श्री द्वारकाधीश को धराया गया विशेष श्रृंगार
Rajsamand latest News, Holi 2024: राजसमंद के कांकरोली में स्थित श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में होलाष्टक शुरू होने के साथ फागुन अपने पूरे परवारन पर पहुंच गया है. इसके तहत प्रभु श्री द्वारकाधीश को विशेष शृंगार धराया गया. तो वहीं शयन के दर्शन में प्रभु के सम्मुख लाल गुलाल उड़ाई गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-