Cyclone Biporjoy : राजसमंद के गोमती नदी के पास पानी के बहाव में फंसे दो लोग, सूचना पर NDRF की टीम रवाना
Jun 18, 2023, 20:09 PM IST
Ad
Rajsamand News : राजसमंद में तूफान का असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. गोमती नदी के पास पानी तेज जाने के कारण 2 लोग फंस गए. मिली जानकारी के अनुसार भोपजी के भागल क्षेत्र में 2 लोग फंसे हैं. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.