Viral Video: साढ़े 3 फ़ीट लम्बी मॉनिटर लिज़ार्ड ने घर में मारी एंट्री, लोगों में भय का माहौल
Jun 19, 2024, 22:06 PM IST
Viral Video: राजसमंद के कांकरोली स्थित शास्त्री नगर के योगेश व्यास के घर में एक साढे तीन फीट लंबी मॉनिटर लिजर्ड आने पर लोगों में भय माहौल हो गया. ऐसे में मॉनिटर लिजर्ड को देखने के लिए कॉलोनी के लोगों की भीड़ लग गई. तो वहीं लोगों ने इसकी सूचना वन्य जीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी. इस पर वन्य जीव प्रेमी नवीन गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मॉनिटर लिजर्ड को पकड़ कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. देखिए वीडियो-