Rajasthan Viral: हीटवेव में पुलिस जवान का फूटा `दर्द`, लगाया DSP अधीनस्थ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप
May 27, 2024, 09:26 AM IST
Rajasthan Jaipur viral video: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए देहली गेट चौराहे पर तैनात एक कांस्टेबल ने यातायात डीएसपी नेत्रपाल सिंह पर जमकर आरोप लगाए हैं। इसका वीडियो रविवार को वायरल रहा। कांस्टेबल ने डीएसपी पर गाली-गलौज करने, निजी दुश्मनी निकालने और गर्मी की दोपहरी में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया , देखें वीडियो