Raju Theth Murder Case : गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्याकांंड के मुख्य आरोपी को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
Mar 15, 2023, 20:50 PM IST
Raju Theth Murder Case : सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रानोली इलाके के शक्ति सिंह को जयपुर से हथियारों व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी लारेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है. गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के मामले में शक्ति सिंह मुख्य आरोपी था जिसने राजू की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की जानकारी एसपी करण शर्मा ने दी है. पुलिस ने आरोपी से 4 पिस्टल, 6 अतिरिक्त मैग्जीन, एक देशी कट्टा, एक 12 बोर की बंदूक के साथ 104 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.