Rakhi 2022 राखी बांधते समय बहनें इन बातों का ध्यान रखें
Aug 10, 2022, 15:36 PM IST
भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 को है या 12 अगस्त 2022 को, इस बात को लेकर बहुत से लोग कंफ्यूजन में है. सावन महीने की पूर्णिमा 11 अगस्त को है. पर इस दिन भद्रा काल होने की वजह से राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर समस्या हो रही है. वहीं 12 अगस्त की सुबह 7 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहने और इसी दिन उदया तिथि होने के कारण कई लोग 12 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मान रहे हैं. ऐसे में जानें कि रक्षाबंधन मनाने के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं. और रक्षा बंधन के दिन बहनों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)