Rakhi meets golden boys सोने की कार में सवार राखी सावंत ने मचा दी हलचल
Jun 27, 2022, 21:32 PM IST
Rakhi meets golden boys राखी की फनी और हैरान करने वाली हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं तो आज भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोल्डेन बॉयस् के साथ नजर आ रही हैं इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे राखी गोल्डेन कार में चढने की कोशिश करती है और कार के ऊपर बैठ कर वीडियो बनवाती है