Raksha Bandhan 2022 Date इस समय पर बांधे राखी
Jul 05, 2022, 15:27 PM IST
रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन मास कू पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. बहनों को इस दिन का इंतजार रहता है. इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पावन पर्व 11 अगस्त, गुरुवार को पड़ रहा है. राखी बांधते हुए, "येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:" मंत्र (Raksha bandhan mantra)को बोलें. वीडियो में जानिए इस बार शुभ मुहूर्त कब है