रक्षा जैन ने 109 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान, इस घटना से कांप उठा था मां का दिल
May 14, 2023, 22:49 PM IST
Mother's Day Special, Bhilwara News : भीलवाड़ा की रक्षा जैन ने अबतक 109 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. पर इस रिकॉर्ड के पीछे भी एक झकझोर कर रख देने वाली कहानी है. रक्षा जैन खुद के बच्चे को तीन दिन मां का दुग्ध नहीं दे पाई तो आंचल मदर मिल्क का सहारा लिया. तब से निश्चय कर दुग्ध्दान करना शुरू किया. पहली बार में किराए के वाहन की मदद से मांडल से भीलवाड़ा आकर 7 माह में 54 लीटर दुग्धदान किया. जो की इंडियन अवार्ड बुक के 40 लीटर से भी अधिक था, दूसरी बार में 46 लीटर भीलवाड़ा सहित अन्य जगहों में जाकर 55 लीटर दुग्ध दान कर चुकी है. देखिए वीडियो-