Rakul Preet Singh : -15 डिग्री में रकुल प्रीत सिंह ने मारी डुबकी, बिकनी में मचाया बवाल
May 08, 2023, 11:56 AM IST
Rakul Preet Singh : रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि रकुल प्रीत सिंह बिकनी में है, वो एक कमरे से बाहर निकलती है. और बेहद ठंडे पानी में उतरकर डुबकी लगाती हैं. रकुल के कैप्शन के मुताबिक तापमान माइनस 15 डिग्री है. रकुल ने कैप्शन में लिखा, '-15 में क्रायो, कोई करना चाहेगा? देखिए वीडियो-