Rameshwar Dudi: ऑपरेशन के बाद रामेश्वर डूडी को ICU में भर्ती कराया गया, हालत अभी भी गंभीर
Aug 28, 2023, 17:19 PM IST
Rameshwar Dudi: रामेश्वर डूडी का ऑपरेशन पूरा हुआ. अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया. विधायक चेतन ड्यूटी ने दी जानकारी कहा जिस क्लॉट की वजह से परेशानी हुई उसे हटा दिया है डॉक्टर्स ने जल्द रिकवरी के संकेत दिए हैं. फिलहाल अभी डूडी की स्थिति को नासाज बताया डॉक्टर्स ने डूडी के रिकवरी होने के कुछ दिन के संकेत दिए. देखिए वीडियो-