Rameshwar Dudi: रामेश्वर डूडी की हालत नाजुक, किया जा सकता है दिल्ली रेफर
Aug 28, 2023, 17:27 PM IST
Rameshwar Lal Dudi Health Update: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी दिल्ली शिफ्ट हो सकते हैं.. SMS के न्यूरो सर्जरी ICU में डूडी की हालत नाजुक बनी हुई है. SMS आए मंत्री बीडी कल्ला परिजनों की मौजूदगी में चर्चा कर रहे हैं. मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ.एसएम शर्मा, डॉ.अचल शर्मा, डॉ बीएल कुमावत डॉ सुधीर मेहता डॉ रश्मि कटारिया से की जा रही चर्चा. साथ ही परिजनों से भी आगामी ट्रीटमेंट को लेकर राय ली जा रहे है. देखिए वीडियो-