Rajasthan Politics : ये विशाल किसान सम्मेलन 2023 के चुनाव का आगाज-रामेश्वर डूडी ने मंच से गहलोत का नाम लेकर क्या बोला
Apr 26, 2023, 19:19 PM IST
Rajasthan Politics : बीकानेर में रामेश्वर डूडी ने किसान सम्मेलन में कहा कि ये किसाना सम्मेलन 2023 चुनाव का आगाज है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल में कई योजनाएंसरकार लेकर आयी, जिसका किसान और जनता को लाभ मिला. बजट से पहले ही मुख्यमंत्री ने किसान को ही संदेश दे दिया था की ये किसान की मज़बूती को समर्पित बजट है. बिजली को लेकर भी किसानों को फ़ायदा दिया , 2 हज़ार यूनिट फ्री लेकर इतिहास क़ायम किया. देखिए वीडियो-