Chomu News : पैसे कटे तो आपकी तनख्वाह कटवा दूंगा, मनरेगा मजदूरों की पीड़ा सुन भड़के रामलाल
Feb 21, 2023, 22:47 PM IST
Ram Lal Sharma, Chomu News : चौमूं विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा की आज सादगी देखने को मिली. दरअसल सड़क के किनारे नरेगा की महिलाएं काम कर रही थी. इसी दरमियान विधायक रामलाल शर्मा भी उसी रास्ते से गुजर रहे थे. वे नरेगा महिला मजदूरों के पास पहुंचे. उनसे रामा श्यामा कर उनके साथ पानी पिया. सभी महिलाओं ने विधायक के पास अपनी पीड़ा भी जाहिर की और कहा कि हमें नरेगा की मजदूरी कम मिल रही है हमारे पैसे कट जाते हैं. ऐसे में तत्काल विधायक ने नरेगा के अधिकारी को फोन मिला कर कारण पूछा और फटकार लगाई कि यदि अगर इन महिलाओं के पैसे काटे तो आपकी तनख्वाह से मैं कटवा दूंगा.