Jaipur News : जयपुर में रामप्रसाद मीणा के मौत के मामले में कांग्रेस विधायक पहुंचा परिजनों से मिलने, कहा- दोषी बचना नहीं चाहिए
Apr 20, 2023, 16:03 PM IST
Jaipur News : जयपुर में चांदी की टकसाल रामप्रसाद मीणा के मौत के मामले में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हरीश मीणा ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और परिजनों से मुलाकात की. हरीश मीणा ने कहा कि सांसद किरोडी लाल मीणा धरने पर बैठे हैं कुछ तो मुद्दा होगा. विधायक हरीश मीणा ने कहा कि निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए. विधायक मीणा ने कहा इसमें पार्टी सरकार पक्ष विपक्ष का कोई मुद्दा नहीं है. यह मुद्दा है न्याय का और यह मुद्दा है अपराध का, अपराध को जाति धर्म की नजर से नहीं देखकर कानून की नजर से देखना चाहिए.