आश्रम में महिला से आस्था के नाम पर रेप जालोर से रेप की बड़ी खबर
Aug 01, 2022, 13:24 PM IST
Rape of a woman in the ashram in the name of faith Big news of rape from Jalore
जालोर के चितलवाना में आस्था के नाम पर तथाकथित आश्रम में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है...कालपक्ष दोष योग बताकर पीड़िता को डराकर दुष्कर्म किया गया...साध्वी हेमलता और तगाराम के खिलाफ सरवाना थाने में धारा 385, 376D में मामला दर्ज हुआ है...हरिद्वार समेत आश्रम में कई बार महिला के साथ रेप किया गया...सांचोर डिप्टी रुपसिंह इन्दा मामले की जांच कर रहे हैं...ये मामला मानव सेवा गुरु दत्तात्रेय आश्रम जाणीपुरा का है...।