Rapper Trouble shot dead: रैपर की गोली मारकर हत्या
Jun 08, 2022, 16:05 PM IST
अटलांटा (Atlanta) के रैपर ट्रबल (Trouble) की जॉर्जिया (Georgia) में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह घटनास्थल पर गोली के घाव के साथ मृत पाए गए थे. इस वारदात को पुलिस घरेलू हमला मान रही है.शेरिफ कार्यालय ने कहा कि ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोंटे ऑर (Mariel Semonte Orr) था.