Animal Video: दुर्लभ काले रंग का बाघ कैमरे में हुआ कैद, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा Tiger
Aug 04, 2023, 12:34 PM IST
Animal Tiger Video: मेलेनिस्टिक बाघ ऐसा बाघ जिसके शरीर पर काली धारियां होती है. जिसकी चर्चा इन दिनों इंटरनेट पर खूब हो रही है. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर इस मेलेनिस्टिक बाघ का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने लिखा, "ओडिशा (Odisha) के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में एक मेलानिस्टिक बाघ का खूबसूरत कैमरा ट्रैप वीडियो, एकमात्र स्थान जहां हम आबादी में आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण काले रंग के बाघ देखते हैं." देखिए वीडियो-