रेयर सफेद हिरण ने पानी में लगाई डुबकी, आपने देखा है क्या ऐसा जानवर
Aug 16, 2022, 19:45 PM IST
जंगल में हिरण को मस्ती करते हुए तो आपने खुब देखा होगा. पर कभी सफेद हिरण देखा है. शायद नहीं, तो आज ये वीडियो देखिए. वीडियो में एक सफेद रंग का हिरण (White moose) (हिरण की एक रेयर प्रजाति) पानी में जाता है और बड़े ही मस्त अंदाज से बाहर निकलता है.