Rashifal Today : धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग , वृश्चिक राशि वाले संभलकर रहें

Apr 21, 2023, 08:38 AM IST

Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 21 अप्रैल के दिन शुक्रवार का दिन है. जो मां लक्ष्मी को समर्पित है.. आज किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 21 अप्रैल का राशिफल - धनु राशि मानसिक परेशानी बनी रहेगी विद्यार्थियों के लिए भी असमंजस की स्थिति बच्चों की सेहत पर ध्यान दें मकर राशि घरेलू सुख बाधित रहेगा घर में तूतू-मैंमैं बहुत बढ़ सकता है प्रेम-संतान व व्यापार मध्यम दिख रहा है कुंभ राशि बहुत पराक्रमी बने रहेंगे नाक-कान व गला की परेशानी हो सकती है स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम व व्यापार भी मध्यम है मीन राशि धन हानि के संकेत हैं कुटुंबों से न उलझें , कही निवेश न करें जुआ, सट्टा-लॉटरी से बहुत बचें प्रेम-संतान व व्यापार बहुत खराब है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link