Rashifal Today: तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ , मीन राशि कह दे दिल की बात
Jun 28, 2023, 08:18 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 28 जून 2023, बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी मिथुन राशी को आर्थिक मजबूती मिलेगी भाग्य देगा साथ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 28 जून का राशिफल - मेष राशि आज आय के साधन बढ़ेंगे. लेकिन मेहनत भी उतनी ही ज्यादा होगी वृषभ राशि त्मविश्वास चरम पर होगा. मानसिक शांति महसूस कर सकते हैं मिथुन राशि मन थोड़ा परेशान रहेगा. सेहत को लेकर लापरवाही ना करें कर्क राशि परिवार के किसी बुजुर्ग से धन लाभ हो सकता है सिंह राशि बाहर के खाने स परहेज करें. सेहत बिगड़ सकती है कन्या राशि कन्या राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा होने वाला है तुला राशि कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत होगी. आत्मविश्वास में कमी आएगी वृश्चिक राशि पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. कारोबार पर ध्यान देना जरूरी धनु राशि मन खुश होगा लेकिन अपनी खुशी को सबके सामने ना दिखायें मकर राशि मानसिक शांति के लिए ध्यान करें. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है कुंभ राशि मन थोड़ा परेशान रह सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी मीन राशि बेकार के गुस्से और विवाद से बचें. कोई दोस्त घर आ सकता है