Rashifal Today : इन 3 राशियों का होने वाला है प्रमोशन, मीन को मिलेगा प्रेमी
Jun 11, 2023, 08:44 AM IST
Rashifal Today, 11 June : मेष राशि के जातकों का दिन आज उत्साह भरा रहेगा. सभी काम मेहनत से करेंगे. वृषभ राशि आज कार्यस्थल पर अचानक बदलाव होगा. नई शुरूआत कर सकते हैं. मिथुन राशि नई योजना बना सकते हैं. माता का सहयोग प्राप्त होगा. कर्क राशि प्रमोशन होने के योग है. सिंह राशि काम में जीवन साथी से पूरी मदद मिलेगी. कन्या राशि के लोगों का खर्च अधिक हो सकता है. तुला राशि को हो सकता है धनलाभ. वृश्चिक राशि किसी महिला मित्र से सहयोग प्राप्त हो सकता है. धनु अचानक धन लाभ प्राप्त हो सकते हैं. मकर राशि अनावश्यक क्रोध से बचें. कुंब राशि कारोबार में अचानक फायदा होगा. मीन राशि आज प्रेमियों के लिए समय अनुकुल है. देखिए आज का राशिफल