Rashifal Today : इन राशियों को नौकरी में मिलने वाला है प्रमोशन, देखिए आज का राशिफल
May 28, 2023, 09:12 AM IST
Rashifal Today, 28 May 2023 : मेष राशि नौकरी में प्रमोशन के चांस है. वृष राशि आज आपका सुबह से ही मन प्रसन्न रहेगा. मिथुन राशि जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कर्क राशि आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति बन सकती है. सिंह राशि आज आप किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. कन्या राशि नौकरी में प्रमोशन के योग बने है. तुला राशि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वृश्चिक राशि मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. धनु राशि नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. मकर राशि अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. कुंभ राशि जीवनसाथी का साथ पूरा मिलेगा. मीन राशि नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. देखिए आज का राशिफल