Rashifal Today : मेष, मिथुन को मिलेगी सफलता, कर्क को मिलेगा आज प्रेमी
May 05, 2023, 08:35 AM IST
Rashifal Today, 5 May 2023 : आज शुक्रवार के दिन चंद्र ग्रहण रात 8:45 से लेकर रात 1 बजे तक हैं. ये चंद्रग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. वहीं आज का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. आज चंद्रग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा एक साथ होकर दुर्लभ संयोग बना रहे हैं. मेष राशि कोकार्यक्षेत्र में सीनियर से सहायता मिल सकती है.वृषभ राशि को परिवार का साथ मिलेगा. मिथुन राशि बिजनेस की योजना बनाएंगे. आइए जानते हैं. कैसा रहेगा धनु, मकर,कुंभ और मीन का दिन बताते हैं. देखिए आज का राशिफल