Rashifal Today: मिथुन का बनने वाला है आज सारा काम, बस ये करना होगा
Jul 16, 2023, 08:36 AM IST
Rashifal Today, 16 july: मेष राशि का मन परेशान रह सकता है. वृषभ राशि को परिवार का साथ मिलेगा. मिथुन राशि के जातकों की रुचि कारोबार में बनेगी. कर्क राशि और धनु राशि जीवनसाथी का ख्याल रखें. सिंह राशि बातचीत में संतुलन बनाएं रखें. कन्या राशि नौकरी में अफसरों का साथ मिलेगा. तुला राशि मन अशान्त रहेगा. वृश्चिक राशि अपने भावनाओं को वश में रखें . मकर नौकरी बदलने के संयोग बन रहे हैं. कुंभ राशि परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मीन राशि परिवार का साथ मिलेगा. देखिए आज का राशिफल