Rashifal Today : तुला आज किसी को दिल की बात न करें, वृश्चिक, सिंह और कन्या का राशिफल
Apr 02, 2023, 08:27 AM IST
Rashifal Today, April 2 2023 : सिंह राशि वाले लोग आज करियर को लेकर सिरियस रहना होगा. कुछ नया करने को मिल सकता है. कन्या राशि को आज सुबह से शरीर में सुस्ती छाई रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. तुला राशि के जातक यदि आप सिंगल है तो किसी के प्रति प्यार उमड़ सकता है. पर बात आगे नहीं बढ़ेगी. वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन प्रेम संबंध के लिए उत्तम है. देखिए आज का राशिफल