Rashifal Today: मेष और सिंह राशि को आज मिलेगा प्रेम, देखिए आज का राशिफल
Aug 13, 2023, 08:57 AM IST
Rashifal Today, 13 August: मेष राशि किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा. वृषभ राशि किसी के साथ घनिष्ठ संबंध बनेगा. मिथुन राशि आपका दिन अच्छा रहेगा. कर्क राशि कुछ अड़चन आ सकती है. सिंह राशि अपने प्रेमी से मिलेंगे, मन प्रसन्न रहेगा. कन्या राशि के जातक निवेश करने से बचें. तुला राशि निजी बातों को साक्षा करने से बचें. वृश्चिक राशि घर में मेहमान आ सकते हैं. धनु राशि के जातक आज मां की तबीयत खराब रहेगी. मकर राशि के जातकों को नौकरी में शुभ संकेत मिलेंगे. कुंभ राशि आज सतर्क रहें. मीन राशि कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. देखिए आज का राशिफल-