Rashifal Today: मेष और तुला आज बचा लें अपनी नौकरी! देखिए आज का राशिफल
Oct 07, 2023, 09:18 AM IST
Rashifal Today, 7 October: मेष राशि आज आपके सारे काम समय पर पूरे होंगे, नौकरी में विवाद हो सकता है. वृषभ राशि आज पूरा दिन तरोताजा महसुस करेंगे. मिथुन राशि आज दिमाग में नए नए आइडिया आएंगे. कर्क राशि आज धार्मिक यात्रा का दिन है. सिंह राशि आज का दिन एनर्जी भरा रहने वाला है. कन्या राशि आज पूरे दिन भाग्य का साथ मिलेगा. तुला कार्यस्थली पर तनाव का माहौल रहेगा. वृश्चिक आज कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. धनु राशि सावधानी और सतर्कता बरतें. मकर राशि आज आप का खर्च बढ़ सकता है. कुंभ राशि आपके बॉस आपके तारीफ करेंगे. मीन राशि के जातक आपके लिए उत्तम रुप से लाभदायक रहेगा. देखिए आज का राशिफल-